कानपुर नगर। गुरुवार 11सितम्बर 2025 (सूत्र) सूर्य दक्षिरायण, आश्विन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (पितृपक्ष) शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। शहर के दो पेट्रोल पम्पों पर घटतौली और अराजकता की शिकायत ग्राहक ने शासन से की। ग्राहक के अनुसार उन पम्पों पर उनकी बाइक में पेट्रोल भरते समय गलत ढंग से पेट्रोल डालकर घटतौली की गयी। विरोध करने पर कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार व गुण्डागर्दी की गयी। इनकी शिकायतें उन्होंने शासन व प्रशासन को भेजीं।
एक मामले में शासन के आदेश पर जिला बाट एवं माप विभाग की टीम ने सम्बन्धित पेट्रोल पम्प पर जाकर जाँच की। यहाँ एक मशीन में गड़बड़ी पाये जाने पर उससे बिक्री रोक दी गयी है और आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, कानपुर प्रान्त के प्रान्त सचिव सचिन शुक्ला एडवोकेट ने बताया कि वे गत 1 व 8 अगस्त को पेट्रोल पम्पों पर घटतौली व अराजकता का शिकार हुए। गत 8 अगस्त को सुबह लगभग पौने दस बजे वह मोटर साइकिल में पेट्रोल भराने रेल बाजार में जी. टी. रोड स्थित गोवर्द्धन दास एण्ड सन्स पेट्रोल पम्प पर गये, जहाँ उनके टोकने पर भी कर्मचारी ने मनमाने तरीके से पेट्रोल डाला। कम पेट्रोल के अंदेशे पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए पेट्रोल नपवाने की माँग की तो कर्मचारियों ने मना कर दिया और उन्हें बुरा-भला कहने लगे। उन्होंने शिकायत के उद्देश्य से रसीद माँगी तो वे और भड़ककर गाली-गलौज करते हुए मार-पीट पर आमादा हो गये।
इन घटनाओं की शिकायत उन्होंने पीजीपोर्टल पर करने के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री, केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री और मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी। इस पर शासन के आदेशानुसार जिला बाट माप विभाग (विधिक माप विज्ञान विभाग) के अधिकारियों की टीम गोवर्द्धन दास एण्ड सन्स पेट्रोल पम्प पर जाँच करने पहुँची। जाँच टीम में सीनियर इंस्पेक्टर स्मृति शुक्ला, इंस्पेक्टर मधुराम और आशीष कुमार थे। उन्होंने बताया कि मशीनों की जाँच की गयी। शिकायतकर्ता सचिन शुक्ला ने जिस मशीन से पेट्रोल भराया था, उसके नोज में गड़बड़ी मिली है। जिस नोज में गड़बड़ी पायी गयी थी, उससे बिक्री रोक दी गयी है और आठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मशीन की रीसेटिंग किये जाने के बाद टीम दोबारा जाँच करेगी।


addComments
एक टिप्पणी भेजें