कानपुर नगर। रविवार 26अक्टूबर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पंचमी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। रावतपुर स्थित भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसे भागीरथ सेवा सदन की अध्यक्षा श्रीमती दिव्या द्विवेदी एवं श्रीमती ऋचा द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने दीपावली के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में एकता, सद्भाव और सेवा भाव के प्रसार का आह्वान किया। समारोह के अंत में सभी अतिथियों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी गईं तथा संस्थान द्वारा निरंतर समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर संस्थान की महासचिव डा. ललिता द्विवेदी, सचिव डी. एन. द्विवेदी, अमरनाथ पांडेय, अंकित गुप्ता, डा. राहुल रतन द्विवेदी, अजीत तिवारी, अधिवक्ता डा. रोहित कुमार द्विवेदी, शेर बहादुर सेंगर, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेश्वर मिश्रा, राजीव शुक्ला, कौशल किशोर एवं उत्तम पांडेय सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।


addComments
एक टिप्पणी भेजें