समस्याओं के समाधान के लिए मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक
कानपुर नगर। मंगलवार 09सितम्बर 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, आश्विन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया (पितृपक्ष) शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से आज मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक आयुक्त शिविर कार्यालय स्थित सभागार में मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार ने किया।

बैठक में नगर आयुक्त, पुलिस उपायुक्त यातायात, अधिशासी अभियंता जल निगम व केस्को, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उप महाप्रबंधक यूपीसीडा, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीआरसीटीसी, उपायुक्त उद्योग (कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद व इटावा) तथा दक्षिणांचल विद्युत वितरण जोन के मुख्य अभियंता प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में उद्यमी व उद्योग संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उद्यमियों में बृजेश अवस्थी, उमंग अग्रवाल, सुनील गुप्ता, लाडली प्रसाद, ज्ञानेंद्र अवस्थी, सतीश प्रकाश, दिनेश बरसिया, आर.के. अग्रवाल, ब्रदी प्रसाद दीक्षित, नीतिन दीक्षित और मनोज कुमार शुक्ला प्रमुख थे।

बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में सीवर लाइन डालने की प्रगति पर समीक्षा हुई। जल निगम ने बताया कि पनकी साइट 1ए से 5ए तक के लिए प्राक्कलन तैयार कर यूपीसीडा को भेजा जा चुका है। मंडलायुक्त ने जल निगम को दादानगर, अपट्रान स्टेट, इस्पात नगर और बजरंगबली इंडस्ट्रियल स्टेट का आंगणन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए मंडलायुक्त ने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीआरसीटीसी को एलएमएल चौराहा से विजयनगर और एलएमएल से रामादेवी तक बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। यह बस सेवा प्रातः 7:30 से 10:00 बजे तथा शाम 5:30 से 8:00 बजे तक संचालित होगी। दादानगर सब स्टेशन हेतु भूमि चिन्हांकन के विषय में मंडलायुक्त ने बताया कि केडीए द्वारा इस्पात नगर में भूमि उपलब्ध करा दी गई है। फजलगंज क्षेत्र के अंतर्गत चक-84 में अतिरिक्त सीवर लाइन का कार्य 15 सितम्बर से प्रारंभ किया जाएगा। वहीं, एलएमएल चौराहे से भौंती बाईपास तक ग्रीन बेल्ट के लिए नगर आयुक्त ने एक महीने के भीतर पौधारोपण पूरा कराने का भरोसा दिया।

बैठक के अंत में उद्यमी संगठनों ने अपनी समस्याओं को गंभीरता से सुनने और उनके समयबद्ध निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मंडलायुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ